VIDEO : टी-20 वर्ल्ड कप – कमाल हो गया, 1 गेंद पर बने 10 रन, फैंस देखते रह गए
शुक्रवार को खेले गए बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के मैच में कुछ ऐसा हुआ कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो को आईसीसी द्वारा ही शेयर किया गया है। मैच के दौरान वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की एक बॉल पर 10 रन बनाए गए।
बांग्लादेश की पारी में 12 ओवर में ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी करने आए और इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी, यह गेंद लेग स्टंप से बहुत बाहर थी जिस कारण की चौके के लिए चली गई और ऐसे ने बिना किसी बॉल के बांग्लादेश को 5 रन मिल गए।
View this post on Instagram
ड्वेन ब्रावोने ओवर की पहली की दूसरी बार डाली तो बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास मैं चौका जड़ दिया और ऐसी स्थिति में अब 1 गेंद पर 9 रन हो गए थे। अब ऐसी स्थिति में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ब्रावो अतिरिक्त रन नही देना चाहते थे और ऐसी स्थिति में उन्होंने अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकना चाहते थे लेकिन गेंद वाइड हो गई और ऐसे ने बांग्लादेश को 1 बॉल में 10 रन मिल गए। इस पूरे ओवर में बांग्लादेश को कुल 15 रन मिले। आईसीसी द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद दर्शक खूब मजे ले रहे हैं। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से हरा दिया है।