चार फेरे लेने के बाद दूल्हा मंडप पर करता रहा इंतजार दुल्हन पैसे और गहने लेकर फ़रार
THE NEWS WARRIOR
12 अप्रैल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है जिले के एक मंदिर में एक युवक अपने परिजनों के साथ शादी करने पहुंचा था I वर और वधू फेरे लेने लगे जैसे ही चार फेरे पूरे हुए दुल्हन वॉशरूम चली गई ,और सारे जेवरात समेत फरार हो गई I
मामला दरअसल मुजफ्फरनगर जिले के मोहम्मदपुर निवासी किसान देवेंद्र का है जिसकी काफी समय से शादी नहीं हो रही थी I जिसके बाद बिचौलियों ने उनकी शादी कराने की बात कही, उसने बताया कि एक परिवार अपनी बेटी की शादी कराना चाहता है I इसके लिए लड़की पक्ष को ₹100000 देने होंगे I
बिचौलियों ने लड़की की तस्वीर देवेंद्र को व्हाट्सएप पर भेज दी तस्वीर देखने के बाद देवेंद्र ने शादी के लिए हामी भर दी
शादी रविवार को परतापुर स्थित एक मंदिर में शादी तय कर दी गई, देवेंद्र ₹100000 के साथ जेवरात लेकर परतापुर इलाके के एक गांव में पहुंच गया इसके बाद मंदिर में शादी की रस्में शुरू की गई, इस दौरान वर और वधू फेरे लेने गए जैसे ही 4 फेरे पूरे हुए ,वैसे ही दुल्हन एवं जाने की बात कही दूल्हा शादी के मंडप पर दुल्हन का इंतजार करता रहा
लेकिन वह वापस नहीं आई इसके बाद खुद को दुल्हन की मौसी बताने वाली महिला और लड़की पक्ष के एक अन्य सदस्य दुल्हन को ढूंढने के बहाने निकल गए
इस दौरान लड़की कराने वाला पंडित भी गायब हो गया जब समय बाद भी वापस नहीं आए तो दूल्हे को शंका हुई इसके बाद उनको पता चला कि ₹1 लाख और जेवरात लेकर फरार हो गई है
इसके बाद देवेंद्र और उसके साथ आए लोग परतापुर थाने पहुंचे और तहरीर दी गई दुल्हन की फोटो भी दी गई पुलिस इस मामले में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है
इंस्पेक्टर परतापुर नजीर खान ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है दुल्हन का पता लगाया जा रहा है .