प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी युकां : निगम भंडारी
शिमला : हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि 17 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी ने देश के युवाओं से रोजगार के नाम पर ठगी की है। 2 करोड़ नौकरियों का वादा खोखला साबित हुआ जिसके विरोध में कल पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है जिससे युवा खुदकुशी करने को मजबूर है। पढ़े- लिखे युवाओं को पकौड़े बेचने को कहा जा रहा है।
इस भद्दे मजाक के खिलाफ कल मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश सहित शिमला में भी राजीव भवन से उपायुक्त कार्यालय तक रोष शिमला तक रोष रैली निकालेंगे व पकोड़े तल कर, बूट पोलिश कर विरोध जताया जाएगा।