0
0
Read Time:59 Second
News Warrior न्यूज इंपैक्ट : पत्नी की जगह , पति कर रहा था ग्राम सभा आयोजित, डीसी ने लिया संज्ञान , दिए जांच के आदेश।
- बिलासपुर, 5 अक्टूबर 2021
पिछले कल न्यूज वारियर के फेसबुक पेज से झंडूता की बेहनाजट्टा पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। जिससे सरकार के आदेशों को दरकिनार पर पंचायत प्रधान का पति ग्राम सभा को आयोजित कर रहा था जो कि सरकार के आदेशों के खिलाफ था। न्यूज़ वारियर के इंपेक्ट से जिला उपायुक्त डॉ पंकज राय ने कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पंचायत इंस्पेक्टर को दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।