स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
बिलासपुर : स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय में आज विश्व ओज़ोन दिवस पर ईको क्लब,भूगोल और विज्ञान संकायों द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
इस कार्यक्रम में पोस्टर और नारा लेखन में 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें भाषण में वैष्णवी ने प्रथम, प्राची और गरिमा ने संयुक्त रूप से द्वितीय और शिवांश भारद्वाज ने तृतीय स्थान, नारा लेखन में अर्शिता ठाकुर ने प्रथम , कोमल लता ने द्वितीय और पूनम कुमारी और पोस्टर में शिवानी कुमारी ने प्रथम, पूनम कुमारी ने द्वितीय और निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य प्रो रामकृष्ण ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकमनाएं देते हुए कहा कि ओज़ोन परत का क्षय एक वैश्विक समस्या है, जिसके बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते रहना चाहिए ।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी इच्छाओं को सीमित करने का आह्वान किया, ताकि हम सब अपनी प्राचीन संस्कृति को अपनाते हुए सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान दे सकें ।
डॉ सूर्यकांत तथा प्रो राजेंद्र शर्मा ने ओजोन दिवस पर मुख्य व्यक्तव्य प्रस्तुत किए! प्रो बचन सिंह ने कार्यक्रम के समापन में कहा कि प्रकृति हमें उपहार स्वरुप मिली है इसे सहेज कर रखना अपना कर्तव्य समझे ।
इस अवसर पर डॉ महेंद्र भाटिया, प्रो बोविंदर कटोच, डॉ जसवंत सैनी, प्रो अवनीश , प्रो प्रवीन सांख्यान , ईको क्लब के संयोजक डॉ कुलदीप बरवाल , प्रो डिम्पल चौहान, प्रो अनित, प्रो मनोरमा, प्रो अनिल, प्रो हंसा, प्रो अंजना सहित अन्य प्राध्यापक व विज्ञान और भूगोल विषय के विद्यार्थी उपस्तिथि रहे ।