Read Time:2 Minute, 5 Second
बिलासपुर नलवाडी मेले के लिए झूलों, डोम व प्लाॅट का आवंटन
6, 7 व 8 मार्च को
*बोलीदाता के पास पैन नम्बर व तीन वर्षो के अनुभव प्रमाण पत्र होना अनिवार्य
द न्यूज़ वारियर
बिलासपुर 25 फरवरी
राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2021 के लिए डोम, झूलों व प्लाॅट का आवंटन 6, 7 व 8 मार्च को होगा।
यह जानकारी उपमण्डल अधिकारी ना. सदर रामेश्वर दास ने दी।
उन्होनें बताया कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 17 मार्च से 23 मार्च तक लूहणु मैदान में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता के पास पैन नम्बर व तीन वर्षो के अनुभव प्रमाण पत्र होना
अनिवार्य है जो आवंटन तिथि को 11ः30 तक प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि नलवाडी मेले में झूले का आवंटन 6 मार्च को 12ः30 बजे और डोम का आवंटन 7 मार्च को 12ः30
बजे तथा प्लाॅटस का आंवटन 8 मार्च को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि झूले के लिए धरोहर राशि 50 हजार रुपये और डोम के लिए 1 लाख रूपए की धरोहर राशि
उपायुक्त एवं अध्यक्ष, राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर हि.प्र. के नाम पर बैंक डिमाड ड्राफ्ट के रूप में जमा करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि बोली की अन्य शर्ते मौके पर बता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि उपमण्डल दण्डाधिकारी सदर को नीलामी की प्रकिया को रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा।