0
0
Read Time:1 Minute, 27 Second
किन्नौर : भूस्खलन की चपेट में आने से एक की मौत दो घायल।
रिकांगपिओ : जिला में भूस्खलन से एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत एवं दो व्यक्तियों के घायल होने की ख़बर मिली है। पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत असरंग के तोकतो नामक स्थान पर लैंडस्लाइड हुआ है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें :
प्रदेश की जनता को आज मिलेंगे 5 आक्सीजन प्लांट, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे उद्घाटन।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान धन बहादुर पुत्र टेक बहादुर निवासी झाझर कोट नगर पालिका 7 तहसील जगतीपुर जिला झाझर कोट नेपाल कर रूप में हुई है। जबकि मीणा (27) पत्नी माइकल विले भोरिंग्या पीओ पुखरा तहसील जगतीपुर जिला झाझर कोट नेपाल व रिट्टू बस्तीन (32) पत्नी स्व. जय बहादुर बसनीत जिला रुकुम नेपाल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लाया गया।