सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे को मुम्बई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने लिया हिरासत में।
3 अक्टूबर 2021
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में ले लिया है। शनिवार रात को एनसीबी की टीम ने मुम्बई की एक क्रूज पर छापेमारी की। इस केस में आर्यन खान समेत अन्य 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए इन सभी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं अब इनके ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। क्रूज पार्टी में शामिल होने 3 लड़कियां दिल्ली से आई थीं। तीनों को मुंबई के एनसीबी ऑफिस लाया गया जहां उनसे पूछताछ हुई।
शनिवार को मुंबई के समुद्री में क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए और 10 लोगों को हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक, यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में से दो हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर हैं। इतना ही नहीं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई थी। एनसीबी की टीम ने करीब सात घंटे तक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ था।