0
0
Read Time:1 Minute, 4 Second
गगरेट की दयोली खड्ड में अचानक आई बाढ़ में पलटी गाड़ी, व्यवसाई की बाल बाल बची जान।
ऊना, 17 सितम्बर : जिला में गुरुवार देर शाम से चल रही तेज बरसात के कारण गगरेट की खड्ड में तेज बहाव आ जाने के कारण गगरेट का एक उद्योगपति खड्ड में बहने से बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने दियोली मन्हासा खड्ड के तेज बहाव में अपनी गाड़ी पार करवा रहा था। पानी के तेज बहाव होने के कारण व्यवसाई की कार पानी में बहने लगी। वहां खड़ी एक निजी उद्योग के कामगारों की बस में सवार कामगारों ने बिना कुछ समय खोए व्यवसाई को बाहर निकाल लिया जिस कारण व्यवसाई की जान तो बच गई लेकिन गाड़ी खड्ड के तेज बहाव में बह गई।