निष्कासित नेताओं की बीजेपी में नहीं होगी वापसी – अविनाश राय खन्ना
शिमला – हिमाचल प्रदेश में चल रहे चुनावों के दौरान पैदा हुए राजनीतिक हालातों में जो भी नेता भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित हुए हैं उनकी पार्टी में वापसी नहीं होगी यह बात शुक्रवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कही है।
आपको बता दें कि बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा आईटी के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा पार्टी द्वारा 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया है वहीं उनके समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार में कार्य कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी जल्द से निष्कासित कर सकती है।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने साफ किया है कि भाजपा से निष्कासित किसी भी व्यक्ति को पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा। शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात को कहा है उन्होंने कहा कि जो लोग संगठन से जुड़े हैं वह बिना किसी महत्वाकांक्षा के पार्टी के साथ काम कर रहे हैं जुब्बल कोटखाई चेतन को टिकट नहीं देना पार्टी हाईकमान का निर्णय है पूरे देश के 35 विधानसभा क्षेत्र ने चुनाव हो रहे हैं और पूरे देश में यही फैसला लिया गया है किसी भी नेता के परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं दिया जाएगा और इसी कारण जुब्बल कोटखाई से भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया।*