चार बार के चैंपियन को हराकर हिमाचल बना हैंडबॉल का बादशाह
*हिमाचल टीम की कोच पत्नी तो रेलवे टीम के कोच हैं पति
THE NEWS WARRIOR
23 MARCH
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आयोजित 49 वीं नेशनल विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के रोमांचक मुकाबले में चार बार के चैंपियन रेलवे की टीम को हराकर जी बादशाहत खत्म कर दी I
यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि खेल के अंतिम क्षणों तक सबकी नजरें गड़ी रही हिमाचल की टीम ने अंतिम क्षणों तक अपने जोश को बरकरार रखते हुए रेलवे को चार गोल के अंतर से हरा दिया और यह मुकाबला 27 -23 के अंतर से जीत लिया ।
हिमाचल की टीम से पहले 4 बार रनरअप रही है और हर बार रेलवे की टीम से फाइनल में हार जाती थी इस तरह हिमाचल टीम ने अपनी हार का बदला भी चुकता कर दिया
इस बार की चैंपियनशिप में देश भर से 23 टीमों ने भाग लिया था तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश की टीम रही समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की ।
मजेदार बात यह है कि फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के कोच पति पत्नी थे। हिमाचल टीम की कोच स्नेहलता तो रेलवे टीम के कोच उनके पति सचिन चौधरी हैं ।। मैच के दौरान अपनी अपनी टीम को जितवाने में भी दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता चलती रही ।।