रायपुर में CRPF की स्पेशल ट्रेन में ब्लास्ट, चार जवान घायल
रायपुर – रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी सीआरपीएफ ट्रेन में अचानक ब्लास्ट होने से इसकी चपेट में सीआरपीएफ के 4 जवान आ गए। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेटोनेटर के फटने से प्राप्त हुआ है सीआरपीएफ 211 बटालियन ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। जब ट्रेन रायपुर में रुकी इस दौरान ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा जा रहा था इस दौरान ब्लास्ट होने से जवान घायल हुए हैं।
घायल जवानों में हवलदार विकास चौहान को गंभीर चोटें आई हैं जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अन्य घायल जवानों के नाम चवण विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुनील और दिनेश कुमार है। घटना के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी भी निजी अस्पताल पहुंचे हैं GRP मामले की जांच में जुटी हुई है।