The news warrior
15 जून 2023
शिमला : गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। तूफान के कारण राज्य में मौसम खराब होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल में 40 किलोमीटर तक प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी की चेतावनी दी है।
राज्य में जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में आज भारी बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। उन्होंने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कुछ क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। वहीं कई जगह रुक-रुक बारिश हो रही है।
20 जून तक मौसम खराब बने रहने की संभावना
मौसम विभाग शिमला ने कहा कि अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर पड़ेगा, लेकिन 18 जून को फिर से प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश की संभावना है। वहीं कई क्षेत्रों में 20 जून तक बारिश होने के आसार जताए हैं।