The news warrior
18 अप्रैल 2023
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के स्वास्तिक ठाकुर ने यूपीएससी आयोजित एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है । स्वास्तिक ने पूरे देश भर में 18वां स्थान हासिल किया है । उन्होंने न केवल हमीरपुर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्वास्तिक की इस सफलता से परिजनों में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
यह भी पढ़ें : शिव मंदिर बरोटा में श्रीमदभागवत महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ
माता-पिता व गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
स्वास्तिक ठाकुर राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून में 12वीं के छात्र हैं। इनके पिता राजकीय महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफैसर तथा माता राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्तिक का बड़ा भाई पुणे में आईटी कंपनी में डाटा साइंटिस्ट के पद पर तैनात है। स्वास्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है ।
उन्होंने कहा कि उनके सही मार्गदर्शन एवं सहयोग से ही वह इस मुकाम को प्राप्त कर पाए हैं । स्वास्तिक ठाकुर के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छा रहा है। बेटे की सफलता से घर में खुशी का माहौल है ।