प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही सत्तासीन सरकार : विक्रमादित्य सिंह।
शिमला, 25 सितंबर 2021
शिमला : प्रदेश में युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है वर्तमान सरकार, यह बात कांग्रेस के शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि युवाओं के साथ धोखाधड़ी हो रही है बिजली बोर्ड ने कुल 216 जेई इलेक्ट्रिक के पद निकाले थे जिसमें से 54 पदों पर बाहरी राज्यों को नौकरी दी गई है। शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। प्रदेश में लगभग साढ़े 12 लाख युवा बेरोजगार हैं और सरकार नौकरियां दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही हैं। बिजली बोर्ड में यूपी, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली के लोगों को जेई इलेक्ट्रिक के पद पर भर्ती किया गया है जो कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। इससे पहले भी सरकार ने सचिवालय में क्लर्क के पदों पर बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दी थी। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और आने वाले समय मे सरकार के खिलाफ इसको लेकर मोर्चा खोला जाएगा।
कांग्रेस विधायक की फेसबुक पोस्ट :