करसोग : आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियों की मौत, 3 बकरियां जख्मी।
28 सितंबर 2021
करसोग : में आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियाें की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत शाहोट के बेलुधार गांव के साथ लगते जंगल में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से जंगल में चर रहीं 7 बकरियां इसकी चपेट में आ गईं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि चरवाहा धीरमल पुत्र टेंकु राम अपनी 50 बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल ले गया था। इस बीच मौसम खराब हो गया और आसमानी बिजली गिरने से बकरियाें की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 3 बकरियां बुरी तरह घायल हो गईं। इसके साथ चरवाहा धीरमल की टांग सुन्न हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण चरवाहा की मदद करने जंगल पहुंच गए।
तहसीलदार करसोग ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शाहोट के बेलुधार के साथ लगते जंगल में आसमानी बिजली गिरने से चरावाह धीरमल पुत्र टेंकु राम गांव बेलुधार खनेयोल बगड़ा की 7 बकरियों की मौत हुई है जबकि 3 बकरियां घायल बताई गई हैं। इस दौरान चरवाहा भी घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को राहत दी जा रही है।