Read Time:4 Minute, 58 Second

THE NEWS WARRIOR
13/04/2022
नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी
नीट एग्जाम सेंटर अलॉटमेंट प्रक्रिया पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड
नीट यूजी परीक्षा 2022 में नहीं किया है कोई बदलाव
NEET Exam 2022
स्नातक स्तरीय मेडिकल शिक्षा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को याद दिला दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। नीट यूजी 2022 के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, होम्योपैथी, आयुष कोर्स व बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में दाखिले होंगे। इसके बाद एनटीए की ओर से ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद देश में सरकारी मेडिकल शिक्षा संस्थानों की सीटों के 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे और डीम्ड विश्वविद्यालयों एवं केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों पर तथा राज्य कोटे की 85 फीसदी सरकारी सीटों एवं राज्य की सभी निजी सीटों के लिए काउंसलिंग अलग-अलग शुरू होगी।
पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड NEET Exam प्रक्रिया
मिश्रा ने बताया कि नीट एग्जाम सेंटर अलॉटमेंट प्रक्रिया पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड है। इसलिए फॉर्म भरने में जल्दबाजी नहीं करें। फॉर्म को स्टेप्स में भरकर भी सबमिट किया जा सकता है। कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के स्कोर, रोल नंबर एवं स्कूल की जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज की पांच प्रतियां अपने पास संभालकर रखें।
फॉर्म भरते समय ध्यान रखी जाने वाली बातें
- जो स्टूडेंट्स 2022 में 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं। उन्हें कोड-01 भरना होगा।
- एक पासपोर्ट साइज तथा एक पोस्टकार्ड साइज कलर फोटो जोकि व्हाइट बैक ग्राउंड में एक जनवरी, 2022 के बाद खिंचवाए गए हो, को jpeg फॉर्मेट में ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- विद्यार्थी को फोटो अपने नाम एवं तारीख (डेट ऑफ टेकिंग फोटोग्रॉफ) के साथ खिंचवानी होगी।
- इन्हीं पासपोर्ट साइज फोटो की आठ एवं पोस्टकार्ड साइज फोटो की चार कॉपी अपने पास संभालकर रखनी होगी।
- फोटो पर नाम एवं तिथि तथा चेहरा 80 फीसदी विजिबिलिटी के साथ होना चाहिए।
- वहीं, ब्लैक पैन से व्हाइट पेपर पर सिग्नेचर करने हैं।
- सिग्नेचर की जगह कैपिटल लैटर में नाम लिख देने से काम नहीं चलेगा।
- आवेदन फॉर्म भरते समय बाएं व दाएं, दोनों हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन jpeg फॉर्मेट में ही अपलोड करना होगा
नीट में नहीं किया है कोई बदलाव
नीट यूजी परीक्षा 2022 में केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट 2022 से भौतिकी यानी फिजिक्स को हटाया नहीं गया है। कुछ शिक्षकों द्वारा फिजिक्स को केवल क्वालीफाइंग सेक्शन के रूप में मानने और नीट मेरिट सूची में इसके स्कोर का उपयोग न करने के लिए व्यक्तिगत सुझाव दिए गए थे। हालांकि, एनटीए ने नीट में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया है।
क्या हैं एनटीए द्वारा नीट परीक्षा पैटर्न
नीट पेपर में प्रत्येक विषय के एक सेक्शन में सवालों के जवाब देने का विकल्प होगा। नीट यूजी पेपर में, प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे, इन 15 प्रश्नों में से उम्मीदवार कोई से भी 10 प्रश्न चुन सकते हैं।
यह भी पढ़े………………………………