0
0
Read Time:1 Minute, 29 Second
घुमारवीं उपमंडल के लेहडी सरेल के बलवीर सिंह पदोन्नत होकर बने एसपी
हिमाचल प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस में सेवा दे रहे पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है इस संदर्भ में भी सूचना जारी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नत हुए दोनों ही अधिकारी जिला बिलासपुर से संबंध रखते हैं।
बलवीर सिंह एचपीपीएस 2007 को एसपी तीसरी बटालियन पंडोह जिला मंडी थे को एसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला नियुक्त किया गया है। बलबीर सिंह जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के लेहडी सरेल से संबंध रखते हैं। उनकी पदोन्नति को लेकर अधिकारी सूचना भी जारी कर दी गई है। वही दधोल के शिव कुमार जो कि एचपीपीएस 2007 बैच के को एसपी पुलिस कमांडेंट होम गार्ड सोलन नियुक्त किया गया है।