युवक की दोनों किडनियां खराब, घुमारवीं कॉलेज के प्राध्यापकों ने की आर्थिक सहायता
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के सभी प्राध्यापकों ने पडयाल़़ग के बाड़ी गांव के सचिन पाल को आर्थिक सहायता प्रदान कर मानवीय सेवा एवं पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया है। प्राध्यापकों ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण के माध्यम से बारह हज़ार सात सौ साठ रुपए सचिन के भाई शशिपाल को प्रदान किए। पिछले दिनों सचिन अचानक बीमार हुए तथा उसे हमीरपुर मैडिकल कालेज ले गए जहां वे ठीक नहीं हुए तत्पश्चात उसे पीजीआई चण्डीगढ़ भेज दिया गया।
उपचार के दौरान उनकी दोनों किडनियां खराब पाई गई। शशिपाल ने बताया कि उनके माता-पिता का देहांत लगभग पन्द्रह वर्ष हो चुका है तथा वर्तमान में वे दिहाड़ी- मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं तथा उनके परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है। सचिन पाल का ईलाज चण्डीगढ़ में चल रहा है। प्राचार्य प्रो रामकृष्ण ने इस पुनीत कार्य तथा मानवीय सेवा के लिए महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद करते हुए सभी सामाजिक संस्थाओं तथा लोगों से इस गरीब परिवार की मदद का अनुरोध किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक पी एल जनेऊ भी उपस्थित थे।