The news warrior
12 सितंबर 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 18 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक सुरेन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून फिलहाल कमजोर बना हुआ है। लेकिन प्रदेश में कुछ इलाकों में 18 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है ।
अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 से 16 सितंबर तक कुछ भागों में अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में बीती हल्की बारिश दर्ज की गई है । इसके साथ ही प्रदेश के सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है । वहीं, आज राजधानी शिमला, बिलासपुर सहित आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रहे । आज भी कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।