2021-22 के बिलासपुर जिला में 13 सौ करोड रुपए के ऋण प्रदान करने का लक्ष्य
उपायुक्त ने किया वार्षिक ऋण योजना 2021- 22 का विमोचन
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 1 अप्रैल
अग्रणी जिला कार्यालय यूको बैंक बिलासपुर द्वारा तैयार की गई जिला बिलासपुर की वार्षिक ऋण योजना 2021- 22 का विमोचन उपायुक्त रोहित जम्वाल ने किया। यूको बैंक के अंचल प्रबंधक हंसराज ठाकुर ने बताया कि यह योजना नाबार्ड द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2021-22 के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा तैयार की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2021-22 के जिला में कुल 13 सौ करोड रुपए के ऋण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए 1180.64 करोड रुपए तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 119.36 करोड रुपए ऋण वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अंतर्गत कृषि ऋण के लिए 547.38 करोड रुपए, सूक्ष्म व लघु उद्यमों के लिए 429.23 करोड रुपए तथा अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र जैसे शिक्षा ऋण ,आवास ऋण, उपभोक्ता ऋण व अन्य विविध क्षेत्र के लिए 204.03 करोड़ रूपए के ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर यूको बैंक के अंचल प्रबंधक हंसराज ठाकुर, प्रबंधक आरबीआई भारत राज आनंद, एजीएम नाबार्ड सतपाल सिंह चैधरी, अग्रणी जिला कार्यालय यूको बैंक अशोक कुमार गुप्ता, निदेशक आरसेटी एमआर भारद्वाज, एफएलसी इंचार्ज एसके शर्मा जिला बैंक के समन्वय अधिकारी व सम्बन्धित सरकारी विभागों के प्रमुख/ प्रतिनिधी उपस्थित रहे।