The news warrior
25 मई 2023
शिमला : हिमाचल बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को OPS देने का ऐलान किया है। वीरवार सुबह हैदराबाद जाने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने यह घोषणा की है। सीएम के इस ऐलान से बिजली बोर्ड के 9 हजार से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
यह भी पढ़ें : डोडरा क्वार में ऊन छंटाई संयंत्र केंद्र में लगी आग, लाखों का नुकसान
कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
इससे पहले हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली की मांग को लेकर बिजली बोर्ड मुख्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बोर्ड पर कर्मचारियों के हक मारने के आरोप लगाए और साथ ही अन्य विभागों और बोर्ड की तर्ज पर OPS बहाली की मांग की।
यह भी पढ़ें : 10वीं का रिजल्ट जारी, कुल्लू की मानवी ने 99.14% अंक लेकर किया टॉप
घोषणा होते ही काम पर लौटे कर्मी
विरोध स्वरूप वीरवार को कर्मचारियों ने शिमला सर्कल में 3 बजे तक सेवाएं भी बंद की थी । इतना ही नहीं गुस्साए कर्मचारियों ने आज शाम तक OPS बहाली की अधिसूचना जारी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी । उधर ओपीएस बहाल होने का पता चलते ही कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया और काम पर लौट गए। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव हीरालाल वर्मा ने ओपीएस बहाली के लिए सीएम का आभार जताया है।