The news warrior
12 अप्रैल 2023
बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में चले नशे के खिलाफ अभियान में बिलासपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । बिलासपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को नशे के साथ पकड़ा है । आरोपी युवक के कब्जे से 1 किलो 986 ग्राम चरस बरामद हुई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस को देखकर घबराया चालक
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस की टीम जिला मुख्यालय स्थित लखनपुर के पास नाकाबंदी पर थी और वाहनों की चेकिंग कर रही थी । इस दौरान मंडी की तरफ से एक ऑल्टो कार आई, जिसका चालक पुलिस को देख घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली । तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 986 ग्राम चरस बरामद हुई है । पुलिस ने चरस सहित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान दिनेश कुमार, गांव शुक्रा, तहसील सलूणी, जिला चंबा के रूप में हुई है।
मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू
डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लखनपुर के पास ऑल्टो कार से 1 किलो 986 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसमें आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।