टीका किया MISS तो NO KISS , डेटिंग ऐप बताएंगे आपके लव मैच ने वैक्सीन लगवाई है या नहीं
THE NEWS WARRIOR
7 जून 2021
एक सर्वे में शामिल ब्रिटेन के 31 फीसदी लोगों का कहना था कि वे ऐसे व्यक्ति के साथ डेट करना चाहेंगे, जिसने कोरोना वैक्सीन लगवा ली हो। इसके अलावा 28 फीसदी लोगों का कहना था कि जब तक वे कोरोना टीका नहीं लगवा लेंगे, तब तक किसी को भी डेट नहीं करेंगे।
डेटिंग ऐप Bumble के यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट नाओमी वॉकलैंड ने कहा, ‘दो तिहाई लोग ऐसे हैं, जिनके दिमाग में कोरोना को लेकर कुछ न कुछ चल रहा होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि लोग डेट को लेकर कम्फर्टेबल महसूस कर सकें।’
ऑनलाइन प्यार की तलाश करने वाले लोगों को डेटिंग के दौरान कोरोना के रिस्क से बचाने के लिए ऐप्स ने नया तरीका निकाला है। ब्रिटेन में टिंडर और Hinge जैसे ऐप्स ने नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यूजर यह देख पाएंगे कि उसके संभावित मैच ने कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई है या नहीं। इसके अलावा इन-ऐप बोनस भी ऐसे यूजर्स को दिए जाएंगे,
जो अपनी डिटेल में यह बताएंगे कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। हालांकि यह पूरी प्रक्रिया वॉलेंट्री होगी, इसका कोई वेरिफिकेशन नहीं होगा। डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को प्रोफाइल बैज दिया जाएगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि वह वैक्सीनेटेड है या नहीं।
इसके अलावा Tinder और Muzmatch जैसे कुछ प्लेटफॉर्म्स ने फैसला लिया है कि वे लोगों को कोरोना टीके लगवाने के लिए जागरूक करेंगे और उसके संबंध में जरूरी जानकारी देंगे। इसके अलावा Bumble ने भी कोरोना को लेकर लोगों की प्राथमिकताएं पूछना शुरू किया है।
जैसे कि क्या वे अपना पार्टनर से इनडोर मिलना चाहेंगे या फिर आउटडोर। इसके अलावा मास्क, वैक्सीनेशन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर उनका क्या खयाल है। हाल ही में एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि लोग उन्हीं लोगों के साथ डेट करना चाहते हैं, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली हो।