लाहौल स्पीति में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक एवं परिचालक की मौत।
27 सितंबर 2021
लाहौल स्पीति : जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दारचा में मनाली लेह मार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ( HP28B6069) नंबर वाहन दारचा के पास पहुंचा तो इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। मृतकों की पहचान चालक कांशीराम पुत्र नैन सिंह निवासी भयान मुसेरना तहसील सरकाघाट जिला मंडी और परिचालक अभिषेक चौधरी पुत्र खुशाल चन्द निवासी रात्ती डाकघर एवं थाना रात्ती बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है।
एसपी मानव वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए केलांग स्थित अस्पताल के शवगृह में पहुंचा दिया है। शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है।