0
0
Read Time:1 Minute, 19 Second
किन्नौर : खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत दो घायल।
किन्नौर 22 सितंबर 2021
किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच-5 पर खारो पुल के समीप एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग पिक अप में सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। इसके अतिरिक्त अन्य 2 लोगो को उपचार के लिए किब्बर अस्पताल में भर्ती किया गया है । हादसे के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी नम्बर HP27B-2777 आज सुबह खारो पुल के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर निचे जा गिरी। हादसे के समय चालक सहित 2 और लोग सवार थे। तीनो ही लोग नेपाली मूल के व्यक्ति थे जिनमे से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है व अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किब्बर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।