0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
The news warrior
15 जून 2023
देश/विदेश : विदेश से चल रहे खालिस्तान आंदोलन को एक और बड़ा झटका लगा है । ब्रिटेन में रह रहे खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल को गाइड करने वाले अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम के अस्पताल में बुधवार रात को मौत हो गई है । खांडा आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर था, पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत काफी खराब चली हुई थी जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई है ।
एनआईए की वांटेड लिस्ट में था शामिल
अवतार सिंह खांडा वही शख्स था, जिसे लंदन में भारतीय दूतावास पर लगे तिरंगे को उतारने के बाद गिरफ्तार किया गया था । खांडा लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था । इसके बाद एनआईए लगातार उसे भारत लाने की कोशिश में था । खांडा एनआईए की वांटेड लिस्ट में शामिल था ।