उपतहसील हरलोग का मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र में रखने के लिए
तियून सरयून विकास मंच (स्वतंत्र) ने किया विधायक सुभाष ठाकुर का धन्यवाद
THE NEWS WARRIOR
22 MARCH 2021
विधानसभा के बजट सत्र में रखने के लिए धन्यवाद किया है Iतल्याणा, हवाण, चलैहली, कुह-मझवाड़, ननावां, मल्यावर, रोहिण, बल्चुराणी और हरलोग की जनता ने कहा है कि इस दुर्गम क्षेत्र के दर्द को समझा और बहुत पुरानी उप-तहसील की मांग विधान सभा के बजट अभिभाषण के समय विधान सभा पटल पर रखी l
हरलोग सभी पंचायतो का केंद्र बिंदु है, हरलोग से लगते हुए यह सभी क्षेत्र दुर्गम पहाड़ी इलाकों में आते है जिसके लिए इस क्षेत्र के लोगो ने अपने इलाके के विकास के लिए तियून सरयून विकास मंच (स्वतंत्र) का गठन सन 1998 में किया था इस संगठन के संस्थापक डॉ प्रकाश चंदेल थे जो की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आचार्य पद पर कार्यरत है l
इस संगठन का निर्माण सिर्फ क्षेत्र का विकास करवाना था,ना की किसी राजनिती विशेष को फायदा पहुंचना, इन्होने उस समय हरलोग उप-तहसील, पी० डब्ल्यू० डी० उप-मंडल, सतलुज नदी से तियून सरयून के सबंदित क्षेत्रो के लिए पानी की बड़ी योजना की मांग उठायी थी l
इसके आलावा हरलोग से त्रिफालघाट बाया हवाण सड़क के विस्तारीकरण करने के लिए 13 करोड़, माता हडिम्बा देवी सड़क के लिए 4.76 लाख, हरलोग से कुह-मझवाड़ सड़क के लिए 9 करोड़, प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को नल लगवाए, हरलोग पशुओषधालय का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 35 लाख, कुह-मझवाड़ आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के लिए 32 लाख, बिजली विभाग में लकड़ी के खम्बो को बदलने के लिए 11 करोड़ राशि उपलब्ध करवाई l
बिजली बोल्टेज कि समस्या को दूर करने के लिए हरलोग, समोटला (मल्यावर), रैहग, मियून में बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगवाए l जिसके लिए इलाकावासी विधायक के बहुत अभारी हैं जो रात दिन इस इलाके के विकास कार्य करवा रहे हैं I
इस क्षेत्र के लोग व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रूप लाल शर्मा संयुक्त सचिव सदर मंडल बिलासपुर, जय प्रकाश अनुसूचित जाती सह-सचिव सदर मंडल बिलासपुर तथा तियून सरयून किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा के महा सचिव) श्री जगदीश चंदेल जी (जिला सचिव) श्री रमेश जी (बूथ अध्यक्ष हरलोग) श्री सोनू जी (भा०ज०यु०मो० महा सचिव) रेखा देवी, पवन कुमार, नरोत्तम दास, सोम देवी, सुखलाल जी, राकेश पाठक, राम लाल, कर्म चंद, राजेंदर प्रसाद, सुमा देवी, चन्दर प्रकाश, धनी राम, संतोष, देव राज, रमेश चंद, अमिचंद, संदीप तथा अमरनाथ ने माननीय सदर विधायक सुभाष ठाकुर का धन्यवाद् किया I
संस्था के पदाधिकारियों ने यह भी कहा जिन लोंगो ने तियून सरयून विकास मंच (स्वतंत्र) का नाम बदलकर तियून सरयून किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा रखा वह अपने हितो के लिए राजनिती फायदा उठाने में लगे हैं और इस क्षेत्र की भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं I जिसका हम सभी इलाका वासी पूर्ण रूप से खड़न करते है तथा सभी से आग्रह भी करते है कि आगामी समय के लिए इन लोगो से सचेत रहे l जो केवल अपने निजी राजनितिक स्वार्थ के लिए समाचार पत्रों मे सुर्खिया बटोर रहे हैं l