The news warrior
2 अक्तूबर 2023
देश : जालंधर शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जालंधर के थाना मकसूदां के अधीन आते गांव कानपुर के समीप घर के बाहर एक ट्रंक में 3 बच्चियों के शव मिलने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है ।
बीते दिन से लापता थी बच्चियां
जानकारी के मुताबिक यह बच्चियां बीते दिन से लापता थी जिन्हें ढूंढने के लिए मकान मालिक ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई थी । रात भर ढूंढने के बाद भी बच्चियां नहीं मिली । रविवार को बच्चियों के माता पिता काम पर गए थे शाम को जब लौटे तो बच्चियां नहीं मिली । जिन्हें सभी जगह ढूंढा परंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा ।
ट्रंक में मिले तीनों के शव
सोमवार सुबह जब बच्चियों की तलाश फिर से शुरू की तो स्थानीय लोगों की नजर घर के बाहर पड़े लोहे के ट्रंक पर पड़ी । जैसे ही ट्रंक को खोला गया तो तीनों बच्चियां उसमें मृत पाई गई । सुबह-सुबह बच्चियों के शव इस तरह मिलने से पुलिस विभाग में जहां अफरा तफरी मच गई वहीं, पूरे इलाके के लोगों के भी हाथ-पांव फूले हुए है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई । पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चियों के शव बरामद किए । बच्चियों के नाम अमृता कुमारी (9) साक्षी कुमारी (7) कंचन कुमारी (4) बताई जा रही है। तीनों बच्चियों सगी बहनें थी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
एसपी इनवेस्टीगेशन मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मर्डर नहीं लग रहा। बच्चियों के शवों पर कोई घाव नहीं है। प्रारंभिक जांच में संभावना है कि बच्चियां घर में अकेली थी और खेलते हुए ट्रंक में जा बैठी। संभव है कि ट्रंक का ढक्कन बंद हो गया और बच्चियों से नहीं खुला। घटना के हर पहलू को गहराई से जांचा जा रहा है। बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं । पोस्टमार्टम में मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।