0
0
Read Time:1 Minute, 4 Second
कुल्लू : बस अड्डे में करंट लगने से झुलसा एच आर टीसी चालक।
25 सितंबर 2021
कुल्लू : जिला कुल्लू से एक मामला सामने आया है, यहां पर एक hrtc बस चालक बिजली की तार से झुलस जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक चालक नरेश कुमार सुबह करीब दस बजे अपनी बस को एक तरफ लगाने के लिए पीछे कर रहा था। इस बीच बस बिजली की तार से छू गई। जिसके बाद चालक को जोरदार झटका लगा। जिसके बाद यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया।घायल चालक नरेश कुमार को अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल लाया। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि चालक बिजली का करंट लगने से झुलसा है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।