बिलासपुर पुलिस की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक हुई संपन्न

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:6 Minute, 20 Second
THE NEWS WARRIOR
08/06/2022

सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ने पर भुपेन्द्र कुमार, प्रभारी थाना सदर व उनकी टीम को पत्र व नकद ईनाम  प्रदान कर किया सम्मानित

बिलासपुर:-

बिलासपुर पुलिस की आज मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक का आयोजना किया गया। पुलिस लाइन के बैठक कक्ष में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम अधोहस्ताक्षरी ने संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारीयों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया तथा दो पुलिस कर्मचारियों को कल्याण निधि से प्रत्येक पुलिस कर्माचारी को चालीस – चालीस हजार रूपये (कुल 80,000/-) स्वीकृत किए।

ईनाम प्रदान करके किया सम्मानित 

अधोहस्ताक्षरी ने आज इस बैठक के दौरान जिला बिलासपुर में इस वर्ष की सबसे बड़ी चरस की खेप 06 किलो 10 ग्राम पकड़ने पर निरीक्षक भुपेन्द्र कुमार, प्रभारी थाना सदर व उनकी टीम मे शामिल मा.मु.आ. केवल सिंह, आ. बाबू राम व आ. रविन्द्र कुमार को पत्र व नकद ईनाम प्रदान करके सम्मानित किया।

सरकारी भवनों के ऊपर रखें विशेष निगरानी 

अधोहस्ताक्षरी ने वर्तमान हालातों के मध्य नज़र व विधानसभा परिसर धर्मशाला में लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टरों के मध्य नज़र समस्त प्रभारी थाना व चौकियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्र में लगातार प्रभावी गश्त व नाकाबन्दी करें तथा महत्वपूर्ण सरकारी भवनों के ऊपर विशेष निगरानी रखें।

अन्तर्राज्य सीमा में गशत बढाने के दिए आदेश

अधोहस्ताक्षरी द्वारा जिला कांगड़ा की घटना व सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख द्वारा दी गई धमकीयों को देखते हुऐ जिला बिलासपुर के साथ लगते पंजाब राज्य की 40 किलोमीटर अन्तर्राज्य सीमा में भी गशत बढाने के आदेश दिए हैं, जिसके लिए अतिरिक्त फोर्स अन्तर्राज्य सीमा पर तैनात की गई है तथा पुलिस उप मण्डल अधिकारी श्री नैना देवी जी, प्रभारी थाना कोट, स्वारघाट व प्रभारी चौकी गवालथाई व श्री नैना देवी को इस सन्दर्भ में विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राज्य मार्ग गरामोड़ा से सलापड़ तक विशेष निगरानी के आदेश जारी किये। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए तुरन्त कार्यवाही हेतू पुलिस लाईन बिलासपुर में QRT को तैयार रखा गया है।

लंबित मामलों पर विस्तृत रूप से चर्चा

अधोहस्ताक्षरी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करके, शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बंधित न्यायलयों में पेश करें।

साईबर सैल ने हजारो मोबाईलों की तलाश

अधोहस्ताक्षरी ने बिलासपुर पुलिस के साईबर सैल द्वारा पाँच गुम हुए मोबाईलों को तलाश करके उनके मालिकों क्रमशः कमल चन्द पुत्र देवी राम गांव बाग तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर, राजू पुत्र राम नाथ गांव बल्हसीणा तहसील झण्डुता जिला बिलासपुर, मुन्शी राम पुत्र राम सहाई निवासी वार्ड न0 6 गांव करंगोड़ा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर, प्रदीप कुमार पुत्र दौलत राम निवासी गांव दमथल तहसील सदर जिला बिलासपुर, कुल्दीप सिंह पुत्र राम लाल गांव नेरी डा0 जामली तहसील सदर जिला बिलासपुर के हवाले किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 81,019/- रूपये है।

बैठक में बिलासपुर पुलिस के लगभग 43 पुलिस कर्मचारीयों ने लिया भाग 

इस मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक में बिलासपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री अमित शर्मा (एच0पी0एस0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राज कुमार एच0पी0एस0 उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बिलासपुर, और श्री पूर्ण चन्द एच0पी0एस0 उप मण्डलाधिकारी श्री नयना देवी जी, विधि अधिकारी सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, सहायक, मुख्यातिषिक लेखाकार व सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित बिलासपुर पुलिस के लगभग 43 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।

 

 

 

यह भी पढ़े:-

कुल्लू को मिला खाद्य सुरक्षा श्रेष्ठता पुरस्कार

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनजातीय क्षेत्र की सुगबुगाहट के बीच अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग की चिंताएं- आशीष कुमार

Spread the love THE NEWS WARRIOR 09/06/2022 जनजातीय क्षेत्र की सुगबुगाहट के बीच अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग की चिंताएं- आशीष कुमार सरकार के मिशन रिपीट की तैयारियों के चलते प्रदेश के जिला सिरमौर के ट्रंसगिरि क्षेत्र के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के चेहरे पर एक अनकही चिंताओं को […]

You May Like