पुलिस ने 42.9 ग्राम चिट्टे के साथ धरा एक युवक, गिरफ्तार।
23 सितंबर 2021
नगरोटा बगवां : पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत गश्त पर पुलिस ने पैराफिट पर बैठे एक युवक से 42.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक की पहचान कमलजीत पुत्र कैलाश निवासी बलधर के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां पुलिस को बुधवार को गश्त पर मौजूद दी थी। पुलिस जब करीब 11 बजे बलधर-जसौर रोड पर पहुंची तो वहां पैरापिट पर बैठे एक युवक ने पुलिस की गाड़ी देख कर एक पुड़िया पैरापिट के नीचे फैंक दी, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने युवक द्वारा फैंकी गई पुड़िया को ढूंढ निकला और जब उसे चैक किया तो उसमें 42.9 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी अशोक राणा ने की है।