आफत की बारिश : हिमाचल में झमाझम बारिश, फसलों को नुक्सान, मनाली में फटा बादल।
शिमला 21 सितंबर 2021
शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीती रात से झझाझम बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों कांगड़ा मंडी, सोलन, सिरमौर , में भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया था। मौसम विभाग ने 21 सितंबर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मनाली में फटा बादल
वहीं, लगातार बारिश के चलते मनाली के साथ लगते बरुआ गांव में बादल फटा है। बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई है और लोगों के घरों में बाढ़ का पानी और मलबा घुस गया है।भारी बारिश से सेब की फ़सल और बगीचों को नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात है कि जान का किसी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ है।मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। मनाली के एसडीएम ने बताया कि नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम मौके के लिए रवाना हुई है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश हुई है।
सिरमौर में बारिश से फसलों को नुक्सान
जिला सिरमौर में भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिला के क्षेत्रों में इस समय मक्की की फसल तैयार हो चुकी है। बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गई है। अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से मक्की के अलावा धान की फसलें भी प्रभावित हुई है।