खुला नौकरियों का पिटारा – घुमारवीं कॉलेज में इस दिन आयोजित होगा रोजगार मेला
बिलासपुर – कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हुए युवाओं के लिए अब रोजगार का सुनहरा मौका। बिलासपुर जिला के घुमारवीं कॉलेज में 9 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में 100 से अधिक पदों को भरा जाएगा। आपको बता दें कि मेले से फ्यूज़न माइक्रोफाइनैंस कंपनी द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 80 पदों, ब्राँच मैनेजर के 10 पदों एवं ऑडिट ऑफिसर के 10 पदों को भरा जाएगा।
रिलेशनशिप ऑफिसर के 80 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास या अधिक , अनुभव अनिवार्य नहीं , मासिक मानदेय 12736 से लेकर 13887 दिया जायेगा।
ब्राँच मैनेजर के 10 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास या अधिक, फाइनेंस या बैंकिंग सेक्टर का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव , मासिक मानदेय 20318 से लेकर 27039 दिया जायेगा |
ऑडिट ऑफिसर के 10 पदों न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास या अधिक, माइक्रो फाइनेंस सेक्टर का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव , मासिक मानदेय 18995 से लेकर 21943 दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त टी.ए. / डी.ए. , प्रोविडेंट फण्ड, इ.एस.आई , इन्शुरन्स, ग्रैचुटी तथा बोनस की सुविधा दी जाएगी।
नौकरी के लिए आयु सीमा
इस रोजगार मेले में रिलेशनशिप ऑफिसर के 10 पदों के लिए आयुसीमा 25 वर्ष से 35 वर्ष रहेगी। ब्राँच मैनेजर के 10 पदों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 35 वर्ष रहेगी वही ऑडिट ऑफिसर के 10 पदों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 35 वर्ष रहेगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास या अधिक होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में आने वाले आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कापी अपने साथ अवश्य लायें। आधार कार्ड और प्रमाण पत्रों की फोटो कापी भी लाना अनिवार्य है। उपरोक्त सभी पद केवल पुरुष उमीदवार ही पात्र होंगे, दो पहिया वहां एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा
बिलासपुर जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा 9 दिसंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं पहुचे।
कोविड नियमों का पालन अवश्य करें
रोजगार मेले में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे कोविड नियमों का पालन करें। मास्क पहने , उचित दूरी बनाये रखें साथ ही सैनिटाइजर भी अवश्य लाये।