the news warrior
13 जनवरी 2023
घुमारवीं : घुमारवीं शहर में बीते नौ जनवरी को दिन दहाड़े दो महिलाओं द्वारा की गई लूट का मामला सामने आया था | जिसमें दो महिलाओं ने बिना किसी डर से एक व्यक्ति से नकदी छीन ली और रफ्फूचक्कर हो गई |आज पाँच दिन के बाद आईपीसी की धारा 379, 34 पीएस घुमारवीं के तहत, पुलिस ने 4 महिलाओं और एक चालक के समूह को गिरफ्तार किया है | चारों आरोपी पुंजाब राज्य के रहने वाले हैं | जिनसे पठानकोट, पंजाब से एक टैक्सी वाहन PB01C 2715 भी बरामद किया है| इस वाहन का प्रयोग इन लोगों ने दकड़ी चौक घुमारवीं में चोरी/स्नैचिंग के लिए किया था | जिसमें शिकायतकर्ता के पर्स से 43500 रुपए उस समय छीन लिए थे जब वह बस में चढ़ रहा था| फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है|
आपको बता दें कि बीते 9 जनवरी को घुमारवीं शहर में दो महिलाओं ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 43,500 रुपये लूट कर भाग गईथी | व्यक्ति बैंक से नकदी लेकर घर जाने के लिए बस में सवार हो रहा था |इसी बीच दो महिलाओं ने पैसे का बैग लूट लिया और भाग गई| जानकारी के अनुसार कुलदीप शर्मा, निवासी गांव कंदरौर, यूको बैंक घुमारवीं से 43,500 रुपये के चेक को कैश करा कर दकड़ी चौक के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में सवार हो रहे थे तभी अचानक उनसे महिलाओं ने नगदी लूट ली| घुमारवीं थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता कुलदीप शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी |