0
0
Read Time:1 Minute, 22 Second
पूनम कुमारी ने संभाला एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर का पदभार
घुमारवीं – उपमंडल झंडुत्ता के अंतर्गत आने वाले गांव बेहना ब्राह्मणा से पूनम कुमारी ने एम्स बिलासपुर में 25/11 /2021 से नर्सिंग ऑफिसर के रूम में अपनी सेवाएं देने शुरू कर दी हैं पूनम कुमारी ने आठवीं की परीक्षा हिमाचल पब्लिक स्कूल झंडुत्ता से प्राप्त की नवमी और दशमी की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा से 11वीं और 12वीं की परीक्षा शहीद अश्विनी कुमार स्मारक विद्यालय झंडुत्ता से प्राप्त की उसके उपरांत बीएससी नर्सिंग
सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज आई जी एम सी शिमला एम एस सी नर्सिंग एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड से प्राप्त की उसके पश्चात नर्सिंग ऑफिसर के रूप में 8 महीने श्री गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली में अपनी सेवाएं दी उसके पश्चात डेढ़ साल एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ में सेवाएं दी