Read Time:1 Minute, 0 Second
The news warrior
22 सितंबर 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकालने का मुद्दा उठा। विपक्ष ने नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया गया, जिस पर चर्चा की मंजूरी ना मिलने पर भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी करने के बाद वाकआउट कर दिया।
हजारों आउटसोर्स कर्मी सड़कों पर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज हजारों आउटसोर्स कर्मी सड़कों पर है । इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए।