the news warrior
13 जनवरी 2023
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आयोज्यमान एनएसएस सप्त दिवसीय आवासीय शिविर के पाँचवें दिवस की शुरुआत प्रातः साढ़े छः बजे योगाभ्यास के साथ हुई। योगाभ्यास सत्र में योग प्रशिक्षका संघामित्रा दास का सानिध्य प्राप्त हुआ। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर से घुमारवीं तक जागरुकता रैली निकाली गयी |
मध्याहन तक स्वयंसेवकों के द्वारा नेहा मानव सोसाइटी घुमारवीं के द्वारा देव धाम परिसर की सफाई की गई तथा झाड़ियां साफ़ करके श्रम दान दिया गया | दोपहर बाद ज्ञान सत्र के लिए घुमारवीं के नेहा मानव सोसाइटी के संस्थापक व सेक्रेटरी पवन बरूर जी तथा ब्लॉक हेल्थ प्रशिक्षक सुरेश चंदेल ने मुख्य वक्ताओं के रूप में शिरकत की। सत्र के दौरान पवन शबरूर द्वारा स्वयंसेवियों को नेहा मानव सोसाइटी द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों व कार्यक्रम विषय संबंधित जानकारियां साँझा की गयीं | मुख्य वक्ता के रूप में स्वास्थ्य विभाग से आए सुरेश चंदेल ने स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा चलाए विभिन्न कार्यक्रमों के विषय अवगत करवाया व युवाओं में बढ़ते नशे और उसके बचाव संबंधित विभिन्न विषयों पर युवाओं का मार्गदर्शन किया | इसके साथ स्वयंसेवकों के साथ चर्चा – परिचर्चा में आए प्रश्नों का उचित उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण द्वारा मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम में राकेश मनकोटिया नेहा मानव सोसाइटी के मुख्य सलाहाकार, योग प्रशिक्षक शशिपाल आयुर्वेदिक विभाग, भगेड़, जिला बिलासपुर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. किरण ,तथा पैंसठ स्वयंसेवक मौजूद रहे |