The news warrior
7 सितंबर 2023
बिलासपुर : पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने वीरवार को घुमारवीं की अमरपुर पंचायत में मेरी माटी, मेरा देश अभियान का आगाज किया । पूर्व मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अमरपुर पंचायत में लोगों के घरों से चुटकी भर मिट्टी एकत्रित कर कलश में डाली तथा पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि इसका आगाज उन बहादुर लोगों को सम्मानित करने के लिए किया जिन्होंने देश के लिए अपनी जान अर्पित कर दी ।
हर घर में जगाएगा देश प्रेम
इस मौके पर गर्ग ने कहा कि आने वाला समय अमृतकाल का है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी कि शहीद बहादुरों के सम्मान के लिए ऐसा अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान हर घर में देश प्रेम व देश के प्रति उत्साह जगाएगा।
15 सितंबर तक चलेगा यह अभियान
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत घुमारवीं भाजपा हर बूथ के हर घर तक जाएगी। हर घर से एक चुटकी मिट्टी एकत्रित कर कलश में डाली जाएगी। घुमारवीं के 111 बूथों पर कलश रखे जाएंगे। जहां पर भाजपा कार्यकर्ता हर घर में जाकर मिट्टी एकत्रित कर उन कलशों में डालेंगे। घुमारवीं भाजपा का यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। मंडल स्तर पर सभी कलशों को एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा। इस मिट्टी को दिल्ली के शहीद स्मारक में बन रही अमृत वाटिका में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की एक नई दृष्टि दी है।
यह सभी लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री पंकज चंदेल, सेक्टर प्रभारी कैप्टन सुरजीत, सह-प्रभारी चैन सिंह, रमेश सांख्यान, अनीता, विकास राव, देवराज, रणवीर सिंह, सुरेश वैद्य, केहर सिंह, दलीप सिंह, राम दास ठाकुर, हंसराज रितु व बिट्टू राम धर्माणी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।