THE NEWS WARRIOR
27 /07 /2022
एचआरटीसी की बस में करीब 25 यात्री थे सवार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
शिमला:
हिमाचल में रोज हादसे हो रहे हैं. शिमला के हीरा नगर में सरकारी बस खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. एचआरटीसी की HP 94 0379 नंबर की बस कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही थी।
हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि अब भी 2 लोगों के बस में फंसे हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ।
बस नगरोटा से आ रही थी शिमला
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस नगरोटा से शिमला आ रही थी. दोपहर करीब 2.30 बजे हीरा नगर के पास बस सड़क से खाई में लुढ़क गई. जहां हादसा हुआ है वहां बहुत सारे पेड़ हैं. हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया. फिलहाल बस में फंसे दो लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
यह भी पढ़े:-
नारकीय जीवन जीने को मजबूर नगर परिषद की लुखानी वस्ती के वाशिंदे