नवरात्रों में मां नैना देवी के दर्शन का है प्लान तो कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मा नैना देवी जी में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्रों में श्रद्धालुओं के आगमन से पहले प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को लेकर कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं। आवश्यक प्रावधानों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डीसी पंकज राय उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम स्वारघाट को मेला अधिकारी तथा डीएसपी नैना देवी को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया।
डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान श्री नैना देवी माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जाना आवश्यक होगा। श्रद्धालु एंटीजन टेस्ट की या rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट ला सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि श्रद्धालुओं को दो कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है तो इसका प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा।
इसके साथ ही मंदिर परिसर में बिना मास्क की किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। डीसी ने डीएसपी नैना देवी को कानून व्यवस्था को चारों रूप से चला कर मेला क्षेत्र में पुलिस बल व होमगार्ड के जवान तैनात करने के आदेश दिए हैं। वहीं यातायात को व्यवस्थित करने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।
इसके साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि निजी पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगाना आवश्यक होगा। वही प्लास्टिक प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नवरात्रों के दौरान मंदिर में सिर्फ सूखा प्रसाद चढ़ाया जाएगा इसके साथ ही शादी और मुंडन संस्कार की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़े – पंजाब में कैप्टन का मास्टरस्ट्रोक : गांधी जयंती पर नए संगठन की हो सकती है घोषणा, किसान आंदोलन खत्म करवा कर वापसी की तैयारी