हमीरपुर जिला के सुजानपुर में मकान पर गिरी आसमानी बिजली, तीन घायल
हमीरपुर – प्रदेश के जिला हमीरपुर में आसमानी बिजली गिरने का मामला सामने आया है। मामला जिला हमीरपुर सुजानपुर मंडल की पंचायत जंदडू का है। पंचायत के वार्ड नंबर 1 में वीरवार की सुबह एक मकान पर आसमानी बिजली गिरी। आसमानी बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान मकान में आग लग गई जिस पर स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वहीं इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि मकान कच्चे और सलेट दार था जिसके चलते आसमानी बिजली दीवारों को क्षतिग्रस्त करते हुए मकान में प्रवेश कर गई। जिनका में रहने वाले परिवार के तीन सदस्यों को चोट आई है। नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें सुजानपुर अस्पताल भेजा गया है। सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने कहां की खबर मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है। बिजली गिरने से 3 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।