कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर सिरमौर, सिर्फ तीन सक्रिय मरीज, 8 जिलों में 100 से कम पाज़िटिव मरीज।
10 अक्टूबर 2021
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश में 27 अगस्त के बाद नये मामले में न वृद्धि हो रही है और न ही पुराने मामले घट रहे हैं। तीन जिले कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर खड़े हैं। इसमें सिरमौर जिला प्रथम स्थान पर है।यहां पर मौजूदा सिर्फ तीन सक्रिय मामले है। इसी तरह लाहौल स्पीति में 7 चम्बा में 15 सक्रिय मामले है। शनिवार को प्रदेश में कोरोनावायरस के सक्रिय मामले का आंकड़ा 1371 के पास पहुंच गया। जिसे गिरावट समझा जा रहा है। आठ जिलों में सौ से कम सक्रिय मामले है।
यह भी पढ़ें :
बीजेपी ने भी जारी की उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची। ये नाम है सूची में शामिल
शिमला सहित बिलासपुर किन्नौर चम्बा लाहौल स्पीति सिरमौर और सोलन जिला शामिल हैं। शिमला में कोरोना के 94 सक्रिय मामले है। बिलासपुर में 82 चम्बा में 15 किन्नौर में 10 लाहौल स्पीति में 7 सिरमौर में दो सोलन में 29 कोरोना के सक्रिय मामले है। हमीरपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय 351 मामले है। कांगड़ा में 348 मंडी में 187 ऊना में 104 मरीज सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें :
भारत के विदेश मंत्री करेंगे आज से इन तीन देशों की यात्रा, ये है तीन देश
प्रदेश में 24 घंटों में 138 कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। इससे ज्यादा 166 ठीक भी हुए हैं। तीन लोगों ने दम तोड़ा है। यह मौतें शिमला कांगड़ा ऊना जिला में हुई है।