the news warrior
17 फरवरी 2023
बिलासपुर : बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहनु खेल परिसर के सिंथेटिक ट्रैक पर शुक्रवार को सांसद खेल महाकुंभ की स्पोर्ट्स गतिविधियां का ऐथलेटिक कार्यक्रम शुरू हो गया है । इस खेल महाकुंभ में अन्डर -14 , अन्डर -16 आयु सीमा के करीब 1200 बच्चे इसमें भाग ले रह हैं । इस कार्यक्रम में उपायुक्त बिलासपुर, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टे के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार , मामला दर्ज
इस प्रतियोगिता में धावक 100 मीटर , 200 मीटर तथा बड़ी दौड़ों में अपना दमखम दिखाएंगे । प्रतियोगिता में बच्चों के लिए खेल टी-शर्ट के अलावा खाने पीने की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई थी । इस कार्यक्रम के जिला संयोजक विशाल जगोता ने केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का इस कार्यक्रम को शुरू करने का धन्यवाद किया ।
यह भी पढ़ें : शातिरों ने बनाई माता सिमसा के नाम से फर्जी वेबसाइट , भक्तों से ठग रहे पैसे
जिले के हर छोर से पहुंचे प्रतिभागी
उन्होंने कहा कि यह सब अनुराग ठाकुर के प्रयासों से संभव हो पाया है । उनके इस कार्यक्रम के शुरू करने से बिलासपुर जिला के युवा खेलों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इनमें भाग ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि इससे पहले बिलासपुर के युवाओं में कबडडी , क्रिकेट,बॉलीबाल का क्रेज था लेकिन अब बिलासपुर के युवा ऐथलेटिक में भी रुचि दिखा रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के हर छोर प्रतिभागी भाग लेने के लिए पहुंचे हैं ।