The news warrior
9 जुलाई 2023
शिमला : बीते दिन से लगातार जारी भारी बारिश कहर बरपा रही है । हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है । राजधानी शिमला में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा है । शहर में जगह-जगह से लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है।
मलबे में दबी युवती और महिला
न्यू शिमला के समीप रांझणा गांव में पहाड़ी से एक घर पर भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गए। घर में सोई हुई एक युवती और बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई । स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से युवती को निकाल लिया गया जिसने आईजीएमसी ले जाते समय दम तोड़ दिया । जबकि बुजुर्ग महिला अभी भी मलबे में दबी है महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।
महिला का अभी तक नहीं चल पाया कोई पता
बता दें पहाड़ी से आया मलबा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर पूरा मलबा भर गया है और पेड़ भी घर के ऊपर गिर गया। इसके अलावा गाड़ियां भी मलबे में पूरी तरह से दब गई है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है।