The news warrior
7 जून 2023
कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित श्री चामुंडा- नदिकेश्वर धाम मंदिर के समीप बनेर खड्ड में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। इस तरह युवती काशव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
यह भी पढ़ें : 16 हजार लोगों की हार्ट सर्जरी करने वाले डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत
लोगों ने देखा खड्ड में शव
डाढ पंचायत के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब खड्ड में जाने वाले कुछ लोगों ने शव को देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी । उन्होंने इसके बाद पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी ।
यह भी पढ़ें : बाल विधानसभा सत्र में 68 बच्चे निभाएंगे प्रदेश के सीएम,MLA की भूमिका
मृतका के सिर पर चोट के गहरे निशान
पुलिस चौकी योल के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की शव के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। मृतका के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। जेब से बस के टिकट बरामद हुए है जिससे पता चल रहा है कि लडक़ी पंजाब से आई है ऐसे में सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर यह लडक़ी यहां कैसे पहुंची। शव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती की उम्र 18 से 20 साल के करीब बताई जा रही है। फारेसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा ।