बिलासपुर में हुआ वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अर्जुन नेगी द्वारा ‘सखी’ वन स्टॉप सेंटर बिलासपुर का निरीक्षण किया गया तथा उन्होंने कार्यालय रिकॉर्ड तथा सभी कमरों का निरीक्षण किया उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में पाई जाने वाली कमियों को शीघ्र ही दूर करने का आश्वासन दिया। उपनिदेशक WCD SHIMLA ( H.P.) ने वन वन स्टॉप सेंटर की भवन निर्माण हेतु चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा विभाग को शीघ्रता से कार्य करवाने का निर्देश दिया । ताकि वन स्टॉप सेंटर बिलासपुर को सुचारू रूप से चलाया जा सके ।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी भी वहां मौजूद रहे ।अभी तक ‘ सखी’ वन स्टॉप सेंटर बिलासपुर में 35 पीड़ित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है .तथा वन स्टॉप सेंटर बिलासपुर का स्टाफ समय-समय पर भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रहा है। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।