0
0
Read Time:1 Minute, 0 Second
IPL Second phase : आज होगा कोहली की आरसीबी बनाम केकेआर का मुकाबला।
20 सितंबर 2021
Vivo IPL 2021 के दुसरे चरण में आज दुसरा मुकाबला कप्तान विराट कोहली की आरसीबी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 7: 30 बजे अबु धाबी में खेला जाएगा। कोहली की रायल चैलेंजर बैंगलोर पिछले सीजन की बजाय इस बार अच्छे फार्म में हैं। प्वाइंट टैबलस में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
कोहली की टीम में इस बार अच्छे बालर भी है ,जो आरसीबी की कमजोर कड़ी रहती थी। आज के मैच में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मैक्सवेल, वहीं दुसरी तरफ नितिश राणा, आंद्रे रसल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज आज के मैच में नज़र आएंगे।