शर्मनाक : नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, 4 के खिलाफ शिकायत दर्ज।
पालमपुर 20 सितंबर 2021
पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी आलमपुर के अंतर्गत एक नाबालिग ने 4 युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता के अनुसार वह अपनी किसी रिश्तेदार के यहां थी जहां पर दो युवकों ने उससे दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाया। घटना के दो दिन बाद युवकों ने फोन करके उसे कांगड़ा बुलाया न आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वीडियो वायरल होने के डर से लड़की कांगड़ा चली गई जहां दो अनजान युवक उसे ज्वालाजी ले गए और उससे दुष्कर्म किया। घर लौटने पर उसने परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद परिजन उसे पुलिस थाने ले गए जहां पर मामले की शिकायत दर्ज की गई। डीएसपी बैजनाथ बी डी भाटिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर लांबा गांव पुलिस ने मेडिकल करवाया तथा 4 युवकों के खिलाफ धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।