कप्तान ऋषि धवन के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल
हिमाचल टीम विजय हज़ारे टूर्नामेंट के लिए जयपुर रवाना।
THE NEWS WARRIOR
नादौन (12फरवरी)
बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी में भाग लेने के लिए हिमाचल की टीम जयपुर को आज यहाँ से रवाना हुई।
यह जानकारी यहाँ जारी बयान में जिला हमीरपुर क्रिकेट संघ के सचिव अनिल भाटिया ने दी।उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय अमतर स्टेडियम में हफ्ता भर चले अभ्यास सत्र पश्चात हिमाचल प्रदेश की टीम 19 फरवरी से प्रारम्भ होकर 14 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए कप्तान ऋषि धवन के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल रवाना हो गया है।
13 तारीख को हिमाचल प्रदेश की टीम जयपुर पहुंचेगी और अगले 5 दिन के लिए बीसीसीआई द्वारा निर्मित एसोपीज के तहत बायो-बब्बल में एक ही स्थान पर रहेगी।
भाटिया ने बताया कि विजय हजारे प्रतियोगिता देश के कोलकाता, तमिलनाडु,सूरत, इंदौर,बंगलोर और जयपुर शहरों में आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश ग्रुप ‘डी’ में महाराष्ट्र, राजस्थान,दिल्ली , पुडुचेरी और मुंबई के साथ 21,23, 25,27 फरवरी और 1 मार्च को अपने ग्रुप मैच जयपुर में खेलेगा।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन होंगे टीम के कप्तान और नरेंद्र अत्री होंगे मैनेजर ।
टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन टीम के मैनेजर नरेंद्र अत्री
भाटिया ने बताया कि टीम के मैनेजर नरेंद्र अत्री होंगे। तीन सदस्यीय चयन समिति ने 22 सदस्यीय दल का चयन करते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन को कप्तानी सौपीं है।टीम के अन्य सदस्यों में अभिमन्यु राणा, अंकित कलसी, प्रशांत चोपड़ा,रवि ठाकुर, अंकुश बैंस, प्रवीण ठाकुर, अमित कुमार, एकांत सेन,दिग्विजय रांगी,प्रवीण ठाकुर, अंकुश बेदी,आयुष जमवाल ,मयंक डागर,
आकाश वशिष्ठ, वैभव अरोड़ा, पंकज जसवाल, अर्पित गुलेरिया, नवीन कंवर, सिद्धार्थ शर्मा, विपिन शर्मा और परीक्षित कश्यप। अन्य सपोर्ट स्टाफ मे कोच कृष्ण मोहन, सहायक कोच चेतन कुमार, ट्रेनर रजनीश मेहता, फिजीओ सुरेश राठौर व वीडियो एनालिस्ट आशीष कपिल होंगे।
यह भी पढ़ें
इस दिन होगा हिमाचल स्टेट महिला सीनियर क्रिकेट टीम का ट्रायल पढ़ें पूरी खबर